India Vs England 3rd Test: Jasprit Bumrah,KL Rahul, Jos Buttler, 3 Heroes of Day4 | वनइंडिया हिंदी

2018-08-21 153

India is on the blink to register their first win against England in On-going five match test series.Virat Kohli and company is just away from win for one wicket. Jasprit Bumrah was the main highlight of the Day4 who took five wickets and Pushed English towards Defeat. Check out the three big Heroes of Day4. #IndiaVsEngland3rdTest, #jaspritBumrah, #JosButtler106

जसप्रीत बुमराह बिना शक के चौथे दिन के सबसे बड़े हीरो रहे. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. लेकिन, इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि जब भारत के अन्य गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहा था. तब बुमराह ने खतरनाक फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और बेयरस्टो को आउट कर पासा पलट दिया. इसके बाद क्रिस वोक्स का भी विकेट निकालकर उन्होंने मैच की जान ही निकाल दी. चोट के बाद बुमराह ने गजब की वापसी की है. और साबित किया है कि वह आखिर क्यों भारत के सबसे अच्छे पेसर हैं.